Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Oct 2021 4:43 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

महंत रवींद्र पुरी चुने गए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष


बीते सोमवार को प्रयागराज में सर्व सहमति से मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुना गया । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला  :  अखबार ने रविंद्रपुरी चुने गए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है 13 में से 8 अखाड़ों ने मिलकर सोमवार को प्रयागराज में सर्व सहमति से मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुन लिया।


दैनिक जागरण : अखबार ने अखाड़ा परिषद की एका के पक्ष में है संत समाज दोनों पक्ष में बातचीत शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में छिड़ी रार और एक पक्ष के अलग होकर समांतर परिषद का गठन कर लेने से संत समाज भी बेचैन है।

न्यूज़ एनालाइज
प्रयागराज में बीते सोमवार को निरंजनी अखाड़े के सचिव और मनसा देवी ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष महेंद्र रविंद्र पुरी को सबकी सहमति से साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुना गया । बता दें कि इस दौरान बैठक में 13 में से सिर्फ 7 अखाड़े ही मौजूद थे अन्य अखाड़ो  ने अपने समर्थन की चिट्ठी भेजी थी संतों की सर्व सहमति थे महंत रवींद्र पुरी को अध्यक्ष चुना गया ।

महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद से खाली था पद 
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष पद महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद खाली हो गया था, पद खाली होने के बाद से ही यह सवाल खड़ा हो रहा था की अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष किसे चुना जाएगा ।  सोमवार को इस सवाल से पर्दा उठ गया और महेंद्र रविंद्रपुरी को भारतीय अखाड़ा परिषद का नया अध्यक्ष चुना गया ।