Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 Nov 2021 3:46 pm IST

वीडियो

पेंग्विन ने किया 3218 किलोमीटर का सफर तय



एक छोटा सा पेंग्विन अपने घर से बाहर निकला और समुद्र में तैरते हुए 3218 किलोमीटर दूर पहुंच गया । वह रास्ता भटक गया था. उसका घर था अंटार्कटिका में तैरते-तैरते वह न्यूजीलैंड के एक तट पर पहुंच गया । एडिली प्रजाति के इस पेंग्विन का नाम पिंगू (Pingu) है । लेकिन इस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ गई। लोगों ने वैज्ञानिकों और वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स को सूचना दी । उसके बाद इसे वापस समुद्र में छोड़ दिया गया ।