Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Sep 2021 5:28 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

ऋषिकेश घूमने आये पर्यटक की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत


परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आये पर्यटक की होटल के स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आइये देखतें हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने युवक के डूबने की इस खबर को किस तरह से प्रकाशित किया। 


हिन्दुस्तान ः अखबार ने “परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आए पर्यटक की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत” खबर में लिखा है कि परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवक तपोवन स्थित होटल के स्वीमिंग पूल में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। युवक बक्सर, यूपी के गढ़मुक्तेश्वर का रहने वाला था। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक तपोवन स्थित एक होटल में बक्सर हापुड़, उत्तर प्रदेश से एक ही परिवार के चार सदस्य आकर ठहरे थे।

दैनिक जागरणः अखबार ने " परिवार संग ऋषिकेश घूमने आए पर्यटक की स्वीमिंग पूल में डूबकर मौत, देर रात निकले थे कमरे से बाहर”शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। इसमें लिखा है कि, परिवार संग तीर्थनगरी ऋषिकेश आया एक युवक स्वीमिंग पूल में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक बक्सर (उत्तर प्रदेश) के गढ़मुक्तेश्वर का रहने वाला था।

अमर उजालाः अखबार ने " स्वीमिंग पूल में डूबने से हापुड़ के पर्यटक की मौत, मस्ती-मजाक में चली गई जान” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। इस खबर में लिखा है कि ऋषिकेश के तपोवन में एक होटल के स्वीमिंग पूल में डूबने से एक पर्यटक की मौत हो गई है। थाना मुनिकीरेती पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया। थाना मुनिकीरेती पुलिस ने बताया कि तपोवन स्थित एक होटल में बक्सर हापुड़ उत्तर प्रदेश से एक ही परिवार के चार सदस्य आकर ठहरे हुए थे।

न्यूज़ एनालाइज
युवक के स्विमिंग पूल में डूबने के इस खबर को हिंदुस्तान और दैनिक जागरण अखबार ने एक ही तरह से प्रकाशित किया है दोनों अखबारों ने खबर में युवक के डूबने का जिक्र करते हुए तपोवन चौकी प्रभारी अनिल भट्ट द्वारा दी गई जानकारी प्रस्तुत की है। अमर उजाला ने अपनी खबर में बताया है कि यूपी का एक परिवार तपोवन स्थित एक होटल में ठहरा था वही खाना खाने के बाद परिवार का एक सदस्य गोपाल गोयल घूमने के लिए निकले। खबर में अहम जानकारी देते हुए बताया गया है कि  मस्ती के चक्कर में एक पर्यटक ने उन्हें स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया और  गोपाल गोयल   की डूबने से मौत हो गई ।