Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Sep 2021 4:24 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

चारधाम यात्रा शुरु , पंजीकरण व ई- पास जरुरी


उत्तराखंड में आज से चार धाम यात्रा प्रारंभ हो चुकी है । बता दें कि शासन ने शुक्रवार की रात मानक प्रचालन कार्यविधि S.O.P जारी कर दी है । S.O.P के तहत चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण ई -पास अनिवार्य होगा  ।  आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

दैनिक जागरण : अखबार ने “चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण ई - पास अनिवार्य” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि उत्तराखंड में भी शनिवार से प्रारंभ होने वाली चार धाम यात्रा के लिए शासन ने शुक्रवार देर शाम मानक प्रचालन कार्यविधि sop जारी कर दी है चारों धामों में दर्शन के लिए पंजीकरण और ई पास अनिवार्य होगा।

हिंदुस्तान अखबार ने “चारधाम यात्रियों के लिए 2 पास जरूरी” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर आने वाले दूसरे राज्य के श्रद्धालुओं को स्मार्ट सिटी के अलावा देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल पर भी पंजीकरण कराना होगा।

अमर उजाला : अखबार ने “चार धाम यात्रा आज से पंजीकरण अनिवार्य” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है ।  खबर में लिखा है कि आज से चार धाम यात्रा शुरू हो रही है सचिव हरीश चंद्र सेमवाल ने चार धाम यात्रा की मानक प्रचालन प्रक्रिया s.o.p. जारी कर दी है।

न्यूज़ एनालाइज
चार धाम यात्रा के लिए ही पास जरूरी होने की खबर को उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने अलग-अलग तरीके से प्रकाशित किया है । हिंदुस्तान अखबार ने अपनी खबर में सरकार द्वारा जारी हुई s&op का जिक्र करते हुए यह बताया है कि उत्तराखंड चार धाम यात्रा में आने वाले 3 राज्यों पर सख्ती बरती जाएगी इन तीन राज्यों में केरल, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश शामिल है ।  खबर में यात्रा के दौरान कहा जांच होगी, वेबसाइट व कंट्रोल रूम नंबर भी प्रकाशित किए गए हैं । दैनिक जागरण अखबार ने अपनी खबर में चार धाम यात्रा में यात्रियों की निर्धारित संख्या का जिक्र किया है खबर में s&op में दिए गए दिशा निर्देशों व यात्रियों को किन चीजों का ध्यान रखना होगा यह बात भी प्रस्तुत की गई है ।  यात्रा के दौरान हेली एंबुलेंस की उपलब्धता होगी और मूर्तियों - घंटियों को छूने व कुंडों में स्नान करने पर प्रतिबंध रहेगा ये बात भी खबर में प्रकाशित की गई है ।  वहीं अमर उजाला अखबार ने अपनी खबर में बताया है हम यात्रा में प्रसाद चढ़ाने पर तिलक लगाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा । खबर में हेमकुंड साहिब में आज से शुरु हो रही यात्रा का भी जिक्र किया गया है  ।