Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Nov 2021 4:06 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

रूठे पुरोहितों को मनाने केदारनाथ धाम जाएंगे सीएम धामी--


चार धाम देवस्थानम बोर्ड को लेकर रूठे पुरोहितों को मनाने पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ धाम जाएंगे । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

हिंदुस्तान : अखबार ने धामी पुरोहितों को मनाने जाएंगे शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीर्थ पुरोहितों को मनाने के लिए बुधवार को केदारनाथ धाम जाएंगे।

अमर उजाला : अखबार ने तीर्थ पुरोहितों को मनाने की ताबड़तोड़ कोशिश जारी शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर केदारनाथ धाम में आंदोलन कर रहे तीर्थ पुरोहितों के पेपर से प्रदेश सरकार के हाथ पांव फूल गए।

दैनिक जागरण : अखबार ने देवस्थानम बोर्ड पर बड़ा निर्णय ले सकती है सरकार शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास नवंबर के केदारनाथ दौरे को लेकर सरकार कवायद में जुटी है।

न्यूज़ एनालाइज

चार धाम देवस्थानम बोर्ड रूठी पुरोहितों को मनाने सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए । बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी ने पीड़ितों से मुलाकात कर देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितों से बातचीत की । मुलाकात करने के बाद सीएम धामी ने बताया कि तीर्थ पुरोहित कोई विरोध नहीं कर रहे हैं और वह पीएम मोदी का स्वागत करेंगे । सीएम धामी ने इस बात की जानकारी भी दी कि केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।