Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Sep 2021 1:16 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

चालान कटा तो सड़क पर लेट गया चालक


 राजधानी देहरादून के दिलाराम चौक पर जब एक लोडर चालक का चालान कटा तो वह सड़क पर लेट गया और पुलिस को धमकी देने लगा के अगर उसका चालान काटा जाएगा तो वह है आत्महत्या कर लेगा । आईए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

दैनिक जागरण : ने “चालान काटा तो सड़क पर लेटा, आत्महत्या की धमकी” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि नो पार्किंग में खड़े वाहन का चालान कटने पर चालक आत्महत्या की बात कहकर सड़क पर लेट गया चालक ने कहा कि वह चालान भरने की स्थिति में नहीं है इसलिए उसका चालान ना काटा जाए अन्यथा वह आत्महत्या कर लेगा।

हिंदुस्तान : अखबार में “लोडर का चालान कटने लगा तो बीच सड़क पर लेट गया चालक” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में लिखा है कि दिलाराम चौक के पास मिनी लोडर का नो पार्किंग में चालान होने लगा तो चालक ने हंगामा कर दिया । लोडर चालक हंगामा करते हुए चलते ट्रैफिक के बीच सड़क पर लेट गया उसने कहा कि रोज-रोज चालान हो रहे हैं।

अमर उजाला:  अखबार ने “नो पार्किंग का चालान हुआ तो सड़क पर लेटा चालक” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है ।  खबर में लिखा है कि नो पार्किंग का चालान होने पर एक मिनी लोडर चालक सड़क पर वाहनों के आगे लेट गया इससे कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुका रहा पुलिसकर्मियों ने उसे वहां से उठा कर यातायात को सुचारू किया ।  मामला दिलाराम चौक का है सोमवार को यहां एक मिनी लोडर चालक मेडिकल स्टोर पर सामान रखने आया था । इसके लिए उसने अपने लोडर को सड़क किनारे खड़ा किया लेकिन उसका लोडर किनारे वाली सफेद पट्टी को ढके हुए था लिहाजा वे है नो पार्किंग में आया तो पुलिस ने चालान काट।

न्यूज़ एनालाइज

पुलिस द्वारा चालान काटे जाने पर सड़क पर चालक के लेटने की इस खबर को उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने लगभग एक ही तरीके से प्रकाशित किया है । अमर उजाला व हिंदुस्तान अखबार ने खबर को कम शब्दों में प्रस्तुत किया है जबकि दैनिक जागरण अखबार ने खबर को विस्तार में प्रस्तुत करते हुए बताया है कि कैसे पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े एक वाहन का चालान कर दिया कि तभी चालक वहां पहुंच गया और चालान की खबर सुनते ही वह बिखर गया और सड़क पर लेट गया वाहन चालक के सड़क पर लेटने से यातायात भी प्रभावित हुआ ।  वहीं पुलिस ने चालक को सड़क से हटाकर व यातायात को सुचारू रूप से शुरू करवाया खबर में वाहन चालक द्वारा कही गई बातें भी प्रकाशित की गई ।