Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Sep 2021 4:52 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ टीम ने कसा सट्टेबाजों पर शिकंजा


उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ टीम को हाल ही में बड़ी सफलता हाथ लगी है । आपको बता दें एसटीएफ टीम ने सट्टेबाजों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए बीते गुरुवार को सट्टा लगवा रहे देहरादून ऋषिकेश से तीन बुकी को गिरफ्तार किया है । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

दैनिक जागरण : अखबार ने “सट्टा लगा रहे तीन गिरफ्तार” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है इंडियन प्रीमियर लीग के 14 सीजन का दूसरा चरण शुरू होने के साथ सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं । गुरुवार रात उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे तीन बुकी को देहरादून ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है।

हिंदुस्तान : अखबार ने “दून में आईपीएल पर सट्टेबाजी में तीन गिरफ्तार” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है आईपीएल शुरू होते ही हाई प्रोफाइल सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं ।  एसटीएफ ने गुरुवार को जिले में दो स्थानों पर रेट कर तीन सट्टेबाज गिरफ्तार किए हैं । 

अमर उजाला  : अखबार ने “आईपीएल में सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है  । खबर में लिखा है एसटीएफ ने बृहस्पतिवार देर रात दोनों ऋषिकेश में छापा मारकर आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगाते 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

न्यूज़ एनालाइज

उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ टीम की इस खबर को हिंदुस्तान व अमर उजाला अखबार ने लगभग एक ही तरीके से प्रकाशित किया है । खबर में सट्टेबाजों की गिरफ्तारी के साथ उनके नाम व पते प्रकाशित किए गए हैं । खबर में मौके पर बरामद हुए सामान की जानकारी भी दी गई है । खबर में बताया गया है कि कैसे एसटीएफ की टीम ने बिंदाल चौक इलाके में प्रकाश नगर स्थित एक मकान में छापा मारा और मौके से आरोपियों को गिरफ्तार किया । खबर में एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह की ओर से दी गई जानकारी भी प्रस्तुत की गई है ।  वहीं दैनिक जागरण अखबार में सट्टेबाजों की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए वेबसाइट के नाम प्रकाशित किए हैं ।  खबर में बताया गया है कि इन दो वेबसाइट के माध्यम से ही मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच चल रहे मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे थे । खबर में एसएसपी अजय सिंह की ओर से दी गई जानकारी भी प्रकाशित की गई है।