उत्तरप्रदेश के महाराजगंज जिले में उस समय अफरा तफरी मच गई जब वहां अचानक एक पोखरे से निकलकर मगरमच्छ गांव में घुस गया । मगरमच्छ को देख गांव वाले सन्न रह गए । हालाकि इस बात की सूचना गांववालों ने वन विभाग की टीम को दी । इसके बाद घंटों मशक्कत कर रेस्क्यू टीम और ने मगरमच्छ को कंधे पर टांगकर नदी में छोड़ दिया। इसके बाद जाकर कहीं गांव वालों ने राहत की सांस ली ।