Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 12:24 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

कार्तिक पूर्णिमा पर 14 लाख लोगो ने लगाई आस्था की डूबकी


बीते शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हरिद्वार में 14 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार ने हरिद्वार में 14 लाख लोगों के स्नान का दावा शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की गई है । खबर में लिखा है हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर करीब 14 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा की पूजा कर पवित्र डुबकी लगाई।

दैनिक जागरण : अखबार ने कार्तिक पूर्णिमा पर बही आस्था की बहार शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कार्तिक मास की पूर्णिमा पर शहर के विभिन्न मंदिरों से आतिशबाजी के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।

न्यूज़ एनालाइज
बीते शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मां गंगा में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई । बता दें हरिद्वार के हर की पौड़ी और प्रयागराज में गंगा -यमुना में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा  । आंकड़ा मापा जाए तो हरिद्वार में बीते शुक्रवार को करीब 14 लाख लोगों ने मां गंगा में डुबकी लगाई।

कार्तिक मास की कार्तिक पूर्णिमा का महत्व
हिंदू धर्म में कार्तिक मास को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है, धनतेरस, गोवर्धन पूजा, दिवाली, भाई दूज और छठ का महापर्व भी कार्तिक मास में मनाया जाता है । कहते हैं इस मास को भगवान विष्णु का प्रिय मास माना जाता है । कार्तिक मास में पूर्णिमा का विशेष महत्व है क्योंकि कार्तिक पूर्णिमा की तिथि को ही भगवान नारायण ने मत्स्यावतार लिया था।