बिहार के भागलपुर से चौकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल भागलपुर के इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आई छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया. मामला जिले के उर्दू बालिका हाई स्कूल का है दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के दौरान छात्रा को पीड़ा हुई. इसके तुरंत बाद ही शिक्षा पदाधिकारी व जिला प्रशासन की पहल पर परीक्षा केंद्र पर एंबुलेंस को भेजा और छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया.