हरबंस कपूर राजनीतिक गलियारों का ये नाम आज किसी की पहचान का मोहताज नहीं है । इनका राजनीतिक अनुभव और लोगों के प्रति इनकी इमानदारी किसी से छुपी नहीं है । हरबंस कपूर की ये ईमानदारी ही है जो जनता ने उन्हें एक दो या तीन बार नहीं बल्कि लगातार 8 बार एक ही क्षेत्र का विधायक चुना । कहते है जितना जनता ने हरबंस कपूर के लिए किया उससे किई ज्यादा कपूर ने अपनी जनता के लिए किया । लेकिन सवाल यह है कि कैसे एक आम आदमी जिसका राजनीति से दूर दूर का नाता नहीं था वह इन राजनीतिक गलियारों का इतना बड़ा नाम बन गया कि उसके व्यक्तित्व के चर्चे होने लगे इन सारे सवालों को जानने के लिए जरूरत है हरबंस कपूर के जीवन पर एक नजर डालने की ।