Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Oct 2021 4:23 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

राष्ट्रीय जन लोक पार्टी का सचिवालय कूच, पुलिस ने किया लाठीचार्ज


बीते बुधवार को रोजगार की मांग को लेकर राष्ट्रीय जन लोक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच किया । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

हिंदुस्तान : अखबार ने सचिवालय कूच कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है रोजगार की मांग को लेकर राष्ट्रीय जन लोक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सचिवालय कूच किया।

अमर उजाला : अखबार ने पुलिस ने फटकारी लाठियां 8 लहूलुहान शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है सचिवालय कूच के दौरान राष्ट्रीय जनलोक पार्टी सत्य के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

दैनिक जागरण : अखबार ने रोजगार की मांग को लेकर सचिवालय कूच लाठीचार्ज शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी ने सचिवालय कूच किया।

न्यूज़ एनालाइज
बुधवार को रोजगार की मांग को लेकर राष्ट्रीय जन लोग पार्टी ने शेर सिंह राणा की अगुवाई में सचिवालय कूच किया । बता दें कि पुलिस ने सचिवालय से 2 मीटर पहले बैरियर लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया जिसके चलते कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई और पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया । 


इस वजह किया गया लाठीचार्ज 
बता दें, कि भोजन माताओं के धरने पर बैठे रहने के बावजूद वहां पर जगह की कमी होने लगी । पुलिस के काफी समझाने के बाद भी पार्टी कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं हुए । इस दौरान एक महिला दरोगा से एक कार्यकर्ता की तीखी नोकझोंक हो गई और फिर लाटीचार्ज हुआ ।  

ये थी प्रमुख मांगे ---
70 प्रतिशत उत्तराखंड के मूल निवासियों को रोजगार वाले नियम का शीघ्र पालन कराया जाए। जब तक यह नियम पारित नहीं होता तबतक 12वीं या उससे कम पढ़े हुए भाईयों को पांच हजार रुपये प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। जबकि ग्रेजूयेट बेरोजगार युवाओं को दस हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। पोस्ट ग्रेजुयेट को 15 हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। ट