Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Sep 2021 4:58 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

काऊ के सर्मथन में उतरे मंत्री हरक सिंह रावत --


रायपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ और पार्टी कार्यकर्ता के बीच हुए विवाद का मुद्दा अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है इस मुद्दे पर मंत्री हरक सिंह रावत ने विधायक काऊ का साथ दिया है ।  आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने काऊ के सर्मथन इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

दैनिक जागरण – ने “विधायक काऊ के कवच बने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है ।  खबर में लिखा है कि रायपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच शनिवार को हुए व वाद विवाद ने तूल पकड़ लिया है कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत विधायक गांव के समर्थन में आगे आए हैं ।

हिंदुस्तान - अखबार ने “भाजपा की गुटबाजी में काऊ के साथ आए हरक” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने मंगलवार को संवाद कार्यक्रम के दौरान अचानक हलचल पैदा कर दी मुख्यमंत्री के सम्मेलन के दौरान काऊ अचानक बाहर निकल गए उन्हें बाहर जाता देख मीडिया कर्मी भी उनके पीछे भागने लगे कार्यक्रम स्थल के बाहर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 5 सालों में उनके साथ जो व्यवहार हुआ उसकी पीड़ा उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व को बता दी है।

अमर उजाला - अखबार ने “पार्टी से बाहर भी हमारा संगठन, लेंगे निर्णय”  शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में लिखा है कि भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि उन्हें भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से पूरी उम्मीद है उन्होंने अपने दर्द उन्हें बता दिया है बकौल, काऊ, राष्ट्रीय स्तर से कोई निर्णय नहीं होता है तो पार्टी से बाहर हमारा भी संगठन है हम उस में निर्णय लेंगे आओगे इस बयान ने सियासत में हलचल पैदा कर दी है>

न्यूज़ एनालाइज

कॉउ के साथ हुए विवाद की खबर को उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने अलग-अलग तरीके से प्रकाशित किया है । अमर उजाला ने इस खबर को प्रमुखता देते हुए विस्तार में खबर प्रकाशित की है । खबर में काऊ के साथ हुए विवाद का जिक्र करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मंत्री हरक सिंह रावत सहित अन्य मंत्रियों के बयान प्रकाशित किए गए हैं । कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की ओर से इस विषय में कही गई बातों का भी जिक्र किया है।हिंदुस्तान अखबार ने खबर में बताया है कि कैसे मंगलवार को संवाद कार्यक्रम के दौरान काऊ अचानक बाहर निकल आए और उन्होंने मीडिया कर्मियों से जो भी बातचीत की वह खबर में प्रकाशित की गई है ।  हिंदुस्तान अखबार में सीएम धामी, मंत्री हरक सिंह रावत वह कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का बयान भी खबर में प्रकाशित किया है । जागरण अखबार ने हरक सिंह रावत को ऊपर रखते हुए खबर प्रकाशित की है जागरण अखबार ने इस मुद्दे पर हरक सिंह रावत द्वारा कही गई तमाम बातें खबर में प्रकाशित की है।