Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Oct 2021 5:56 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

भाजपा पर हरदा का वार, मानव क्षति पर 10 लाख का मुआवजा दे सरकार


उत्तराखंड में भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर वार कर रहा है । वहीं मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी इस मामले में राज्य सरकार पर वार करते हुए कहा है सरकार आपदा प्रबंधन में फेल हुई है । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

दैनिक जागरण : अखबार ने आपदा प्रबंधन में सरकार फेल हरीश शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत राज्य में आपदा से निपटने को लेकर प्रदेश सरकार के तौर तरीके और केंद्र गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर बरसे।


अमर उजाला : अखबार ने मानव क्षति पर 1000000 लाख की सहायता दे सरकार शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा में मरने वाले लोगों के परिजनों को ₹400000 के बजाए ₹1000000 की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग राज्य सरकार से की है।

न्यूज़ एनालाइज

उत्तराखंड राज्य में बेमौसम बरसात ने भारी नुकसान पहुंचाया है । भारी बारिश के कारण प्रदेश में अब तक 75 से ज्यादा लोगों की मौत  हो चुकी है। वहीं प्रदेश में आई आपदा को लेकर हरीश रावत ने राज्य सरकार पर हमला बोल दिया है । हरीश रावत ने सरकार पर आपदा प्रबंधन में फेल होने का आरोप लगाया है।हरीश रावत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए आपदा में मरने वाले लोगों के परिजनों 10 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की है । इतना ही नहीं हरदा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आपदा प्रभावितों को जल्द मुआवजा  नहीं मिला तो कांग्रेस 28 अक्टूबर से आंदोलन की राह पर बढ़ेगी ।