Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Oct 2021 2:08 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

भारी बारिश के कारण हुई मौतो का आंकड़ा 58 पहुंचा --


उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मची तबाही में उत्तराखंड में मृतकों का कुल आंकड़ा 58 पहुंच गया है । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार ने कुमाऊं में सात और मरे प्रदेश में मृतकों की संख्या 58 पहुंची शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कुमाऊं में बुधवार को बारिश की रफ्तार थमी, सभी जिलों में धूप खिली लेकिन आपदा के जख्म भी रिसते रहे।

दैनिक जागरण : अखबार ने नौ और शव मिले कुमाऊं में मरने वालों की संख्या 49 शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कुमाऊं मंडल में 2 दिन की बारिश से मची तबाही के बाद बुधवार को मौसम साफ हुआ तो सेना प्रशासन स्वयंसेवी संगठन राहत व बचाव कार्य में जुट गए।

हिंदुस्तान : अखबार ने 13 और की मौत आठ ट्रैक्टर लापता शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है उत्तराखंड में भारी बारिश भूस्खलन और बर्फबारी के चलते मौत का आंकड़ा 55 पहुंच गया है।

न्यूज़ एनालाइज

उत्तराखंड में बेमौसम हुई बरसात ने अब तक 58 लोगों की जान ले ली है बता दें कि अकेले कुमाऊं मंडल में 49 लोगों की भारी बारिश के कारण मौत हुई है । एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

वायुसेना कर रही बचाव कार्य 
आपको बता दें, कि उत्तराखंड में आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पंतनगर एयरपोर्ट को एयरबेस बनाया गया है। वहीं एमआई-17 समेत वायुसेना के पांच हेलीकॉप्टरों को बचाव कार्य में लगाया गया है। 

अमित शाह पहुचें उत्तराखंड 
उत्तराखंड में मची तबाही के मंजर कुछ यूं है कि गृहमंत्री अमित शाह खुद स्थिति का जायजा लेने बीते बुधवार को उत्तराखंड पहुंचे । वहीं आज गुरुवार को अमित शाह ने उत्तराखंड में हवाई सर्वेक्षण किया । हवाई सर्वेक्षण के बाद अमित शाह ने पत्रकारों से बातचीत कर यह जानकारी दी है कि  एनडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया था और विभागो के कोआर्डिनेशन बेहतर होने के चलते स्थिति सुधर पाई है ।