Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Oct 2021 5:41 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

कार दुर्घटनाग्रस्त, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सहित पांच की मौत


बीते बुधवार को थल से पिथौरागढ़ आ रही एक फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमें से सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सहित पांच की मौत हो गई । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।


अमर उजाला : अखबार ने कार खाई में गिरी सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सहित पांच की मौत शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कल से पिथौरागढ़ आ रही है एक फॉर्च्यूनर कार बुधवार को मुनावी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


हिंदुस्तान : अखबार में कार खाई में गिरी रिटायर्ड ब्रिगेडियर समेत पांच की मौत शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है मुनावी के निकट एक कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । इस हादसे में सेना के एक ब्रिगेडियर सहित पांच लोगों की मौत हो गई।


दैनिक जागरण : अखबार ने हादसे में रिटायर्ड ब्रिगेडियर समेत पांच की मौत शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है केदारनाथ से घर लौट रहे ब्रिगेडियर का वाहन बुधवार तड़के 5:00 बजे पिथौरागढ़ थल मार्ग पर मुनावी के पास गहरी खाई में गिर गया। 


न्यूज़ एनालाइज

बीते बुधवार को उत्तराखंड राज्य में मुवानी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी । कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए थे।पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि फॉर्च्यूनर कार में सवार यह लोग कर्णप्रयाग में पूजा अर्चना के बाद वापस लौट रहे थे ।  लेकिन मुवानी के पास पहुंचते ही वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा जिस कारण कार खाई में जा गिरी । सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और उन्होंने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया । हादसे में कार सवार आठगांवशिलिंग बुगां गांव निवासी सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर विनोद कुमार चंद पुत्र विक्रम चंद, रघुवीर चंद पुत्र कुंवर चंद, नरेंद्र चंद पुत्र कल्याण चंद, नेपाल निवासी दीपक अवस्थी पुत्र शिवदत्त व मदन मोहन जोशी पुत्र किशन दत्त की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दिवान चंद पुत्र मोती चंद और बल बहादुर बिष्ट पुत्र रामसिंह बिष्ट को गंभीर अवस्था में खाई से निकाला गया। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।