Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Oct 2021 2:56 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

गोपेश्वर में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू


उत्तराखंड राज्य में स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को राज्य के गोपेश्वर में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की गई आइए देखते हैं । उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू गोपेश्वर में 3 मरीज एयरलिफ्ट किए शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य के गोपेश्वर में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी गई।

हिंदुस्तान : अखबार ने उत्तराखंड के दूरस्थ इलाकों को एयर एंबुलेंस सेवा शुरू शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की हैं । खबर में लिखा है ।  राज्य सरकार ने सूबे के दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य विधाओं को मजबूती देते हुए एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की है।

न्यूज़ एनालाइज
उत्तराखंड में एक और जहां भारी बारिश है मची तबाही से लोग परेशानियों से जूझ रहे है तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवा में हो रहा सुधार लोगों को राहत दे रहा है । आपको बता दें उत्तराखंड के गोपेश्वर में हाल ही में एयर एंबुलेंस की शुरुआत की गई । ध्यान देने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जिले के दौरे करने के तुरंत बाद एयर एम्बुलेंस की शुरुआत की गई है । 


पहले दिन तीन गंभीर मरीजों को पहुचाया अस्पताल 
वहीं एयर एंबुलेंस की शुरुआत होने के पहले दिन जिला चिकित्सालय में तीन गंभीर मरीजों को यह एंबुलेंस की मदद से देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद में आई आपदा की समीक्षा के दौरान एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी ।