Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 3:11 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

हरदा और त्रिवेंद्र की मूलाकात पर हरक का तंज


उत्तराखंड के दो दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में मुलाकात की थी ।  इस मुलाकात ने राज्य के सरकारी गलियारों में हलचल पैदा कर दी थी  । इस मुलाकात को लेकर हाल ही में मंत्री हरक सिंह रावत ने तंज कसा है । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार ने इस्तेमाल बारूद से धमाके की उम्मीद नहीं है  हरक शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में लिखा है ।  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात पर कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दैनिक जागरण : अखबार ने इस्तेमाल हो चुके बारूद से नहीं होती धमाके की उम्मीद शिर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है ।  खबर में लिखा है अपनी टिप्पणियों से सुर्खियों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत फिर से चर्चा में है ।  अब मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है कि इस्तेमाल हो चुके बार उससे धमाके की उम्मीद नहीं होती।

न्यूज़ एनालाइज
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच हाल ही में एक मुलाकात हुई थी । बता दें इस मुलाकात को लेकर तमाम राजनैतिक दल तरह-तरह की बातें करने लगे थे । इसी कड़ी में अब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी इस मुलाकात पर तंज कसा है । उन्होंने कहा है कि इस्तेमाल हो चुके बारूद से धमाके की उम्मीद नहीं होती । हरक सिंह रावत ने अपने इस तंज में मुख्यमंत्री हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत को फ्यूज पटाखा बताया ।  देखते ही देखते हरक की ये बात सुर्खियों में छा गई ।