Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Sep 2021 3:20 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

गुजरात में बदली पूरी सरकार, 24 मंत्रियों ने ली शपथ


भाजपा सरकार ने हाल ही में गुजरात में भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया था ।  बता दें कि मुख्यमंत्री बदलने के बाद अब गुजरात ने पूरा मंत्रिमंडल  बदल दिया गया है ।  बीते गुरुवार को भूपेंद्र पटेल की सरकार में 24 मंत्रियों ने शपथ ली ।आईए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया।

दैनिक जागरण : अखबार ने “गुजरात में बदली पूरी सरकार” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में लिखा है कि मुख्यमंत्री के बाद भाजपा ने गुजरात में पूरा मंत्रिमंडल भी बदल दिया है । 4 दिन पुरानी भूपेंद्र पटेल सरकार ने  गुरुवार को 24 मंत्रियों को शामिल किया । इनमें 21 लोग पहली बार मंत्री बने हैं । 

हिंदुस्तान : अखबार ने “गुजरात : सभी मंत्री बदले, 21 नए चेहरे” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि गुजरात में मुख्यमंत्री बदलने के बाद भाजपा ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरी सरकार ही बदल डाली । गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

अमर उजाला : अखबार ने “गुजरात सरकार में भाजपा ने बदला पूरा कुनबा” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि भाजपा ने गुजरात के नए मंत्रिमंडल में पूरा का पूरा कुनबा बदलकर 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत की उम्मीद से बिसात बिछाने शुरू कर दी है । नए सीएम भूपेंद्र पटेल कि मंत्रिपरिषद में 24 मंत्रियों ने बृहस्पतिवार को शपथ ली।

न्यूज़ एनालाइज

गुजरात में बदली  सरकार की इस खबर को उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने अलग-अलग तरीके से प्रकाशित किया है । दैनिक जागरण अखबार ने अपनी खबर में भूपेंद्र पटेल की सरकार में शामिल हुए 24 मंत्री की खबर के उनसे जुड़ी जानकारी भी प्रकाशित की गई है । खबर में बताया गया है कि अमित शाह के मार्गदर्शन में केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने इस सरकार की रूपरेखा बनाई । खबर में नरेंद्र मोदी और अमित शाह द्वारा पार्टी को दी गई शुभकामनाओं को अलग से प्रकाशित किया गया है ।  हिंदुस्तान अखबार ने गुजरात में बनी सरकार की खबर प्रस्तुत करते हुए बताया है कि भूपेंद्र पटेल सरकार में तीन पुराने चेहरों को जगह मिली है । खबर में अहम तौर पर विश्लेषकों द्वारा बताए गए सियासी माइनों को अलग बिंदु में प्रकाशित किया गया है ।  अमर उजाला अखबार ने अपनी खबर में गुजरात में 24 मंत्रियों द्वारा ली गई शपथ के साथ यह बताया है कि मंत्रिमंडल विस्तार में पार्टी ने जातीय समीकरण का भी ध्यान रखा है खबर में ये बात प्रकाशित की गई है कि 24 मंत्रियों में से  अनुसूचित जाति से 3, अनुसूचित जनजाति से चार, ब्राह्मण बिरादरी से 2, राजपूत बिरादरी से 3 और ओबीसी से 4 लोगों को नई सरकार में जगह मिली है।