Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 4:56 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

लखीमपुर खीरी कूच के दौरान हरदा को रोका गया


लखीमपुर खीरी कूच के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत के काफी लोगों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक दिया था । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

दैनिक जागरण : अखबार ने “हरदा का काफिला उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोका” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है लखीमपुर खीरी कूच कर रहे पूर्व सीएम हरीश रावत के काफी लोग को बॉर्डर क्रॉस करते ही कुल भट्टा में उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक लिया।

अमर उजाला : अखबार ने “कांग्रेस के लखीमपुर कूच को यूपी पुलिस ने रोका” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी कुछ कर रहे कांग्रेसियों के जत्थे को यूपी पुलिस ने यूपी की सीमा में घुसने से पहले ही हिरासत में ले लिया।

हिंदुस्तान : अखबार ने “खीरी जा रहे हरीश कांग्रेसियों संग गिरफ्तार” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है लखीमपुर खीरी प्रकरण और सीतापुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में निकाली जा रही कांग्रेस की लोकतंत्र बचाओ यात्रा उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में यूपी में प्रवेश करते ही रोक दी ।  

न्यूज़ एनालाइज
लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद लगातार सियासत गर्मा रही है । इसी के चलते उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल बीते गुरुवार को लखीमपुर खीरी कुच करने पहुंचे ।  आपको बता दें कि कांग्रेसियों द्वारा किए जा रहे कुछ के दौरान यूपी पुलिस ने उन्हें यूपी की सीमा में घुसने से पहले ही हिरासत में ले लिया । जिसके चलते कांग्रेसी धरने पर बैठ गए ।  करीब डेढ़ घंटे चले इस बवाल में आखिरकार कांग्रेसियों को वापस लौटना पड़ा और सहमति यहां बनी  कि कांग्रेस का 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल लखीमपुर खीरी जाएगा ।  गौर करने वाली बात यह है कि इस दौरान हरीश रावत ने योगी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने जैसे कई आरोप लगाए। वही प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त किए जाने की मांग की ।