Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Oct 2021 5:45 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

खीरी में हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगई फटकार


लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को जमकर फटकार लगाई है । सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा है कि लखीमपुर खीरी हिंसा में हुए मामले में अब तक कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार ने “लखीमपुर हिंसा यूपी सरकार के कदमों से संतुष्ट नहीं सुप्रीम कोर्ट” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में लिखा है । लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे और आरोपी आशीष मिश्र को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है।

दैनिक जागरण : अखबार ने “पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं पर सीबीआई भी हल नहीं”शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई पर शुक्रवार को निराशा और असंतुष्टि जताई।

हिंदुस्तान : अखबार ने “सुप्रीम सवाल खीरी हिंसा के आरोपी अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए”  शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा है कि वह लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में यूपी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट नहीं है।

न्यूज़ एनालाइज
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुए बवाल में 9 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाई है और कई सवाल भी पूछे हैं । सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि वह राज्य द्वारा मामले की जांच के लिए उठाए कदम से संतुष्ट नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से एक अहम सवाल पूछते हुए कहा कि आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। कोर्ट ने यूपी सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि मामले की सुनवाई दशहरे की छुट्टी के तुरंत बाद की जाएगी‌।

कोर्ट की फटकार के बाद क्राइम ब्रांच पहुचें आशीष मिश्र
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना के मुख्य आरोपी माने जा रहे आशीष मिश्र को 8 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच में पेश होना था लेकिन वे नहीं आए थे वहीं सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद 9 अक्टूबर को उन्होंने क्राइम ब्रांच पहुंचकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई ।