Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Oct 2021 4:29 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

उत्तराखंड की राजनीति में एक बड़ा फेरबदल


बीते सोमवार को उत्तराखंड की राजनीति में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला । बता दें परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने सोमवार को भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों में इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

हिंदुस्तान : अखबार ने “यशपाल का भाजपा को झटका कांग्रेस में लौटे” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब राज्य के परिवार मंत्री यशपाल आर्य भाजपा छोड़कर अपने पुत्र के साथ फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए।

अमर उजाला : अखबार ने “परिवहन मंत्री यशपाल आर्य बेटे के साथ कांग्रेस में लौटे” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में लिखा है । उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा सरकार के परिवहन मंत्री व बाजपुर से विधायक यशपाल आर्य अपने विधायक बेटे संजीव आर्य के साथ सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।


दैनिक जागरण : अखबार ने “यशपाल व विधायक पुत्र की कांग्रेस में वापसी” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में लिखा है कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने अपने विधायक पुत्र संजीव आर्य के साथ सोमवार को कांग्रेस में वापसी की।

न्यूज़ एनालाइज
बीते सोमवार को उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला । इस फेरबदल से सियासी गलियारों में हलचल मच गई बता दें कि बीते सोमवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली उनके यू कांग्रेस ज्वाइन करने से तमाम राजनेताओं ने टिप्पणियां की । वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जाने वाले को आखिर कौन रोक सकता है।  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने अपने बेटे संजीव आर्य नैनीताल विधानसभा सीट के विधायक के साथ कांग्रेस ज्वाइन करें यशपाल आर्य साल 2017 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे वहीं उन्होंने अपने घर वापसी कर ली है । 

हरीश रावत ने दिए ये संकेत –
पूर्व मंत्री हरीश रावत ने इस बात के संकेत दिए कि आने वाले समय में भाजपा के कई अन्य नेता कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं हरीश रावत ने कहा कि जो पार्टी में अभी शामिल नहीं हुए हैं उनका एडवांस में स्वागत है ।