Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Sep 2021 11:23 am IST

न्यूज़ एनालिसिस

न्यायाधिकरणों में रिक्त पदो को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई कैंद्र सरकार को फटकार


न्यायाधिकरणों में अफसरों की नियुक्ति का मुद्दा लगातार चर्चा का विषय बना रहा है । इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट ने बीते सोमवार को केंद्र पर जबरदस्त फटकार लगाई और कहा कि आप हमारे धैर्य की परीक्षा ना । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने सुप्रीम कोर्ट की खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

हिंदुस्तान - अखबार ने “न्यायाधिकरणों को केंद्र कमजोर कर रहा :कोर्ट” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि न्यायाधिकरण में अफसरों की नियुक्ति नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र की जबरदस्त खिंचाई की और कहा कि आप हमारे धैर्य की परीक्षा ना ले नियुक्तियां आकर आप इन अर्ध्दन्यायिक संस्थाओं को शक्तिहीन बना रहे हैं।

दैनिक जागरण : अखबार ने “रिक्तियां न भरकर ट्रिब्यूनलों को प्रभावहीन बना रही सरकार” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न दलों के खाली पदों को भरने में सरकार की हीला हवाली पर गहरी नाराजगी जताते हुए सोमवार को कहा कि सरकार रिक्तियां न भरकर इन्हें प्रभावहीन बना रही है सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ ट्रिब्यूनल रिफॉर्म एक्ट पारित करने पर भी सरकार  को आड़े हाथ लिया।

अमर उजाला अखबार ने “हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही सरकार फैसले का सम्मान नहीं : सुप्रीम कोर्ट” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि विभिन्न न्यायाधिकरणों में खाली पदों को भरने में देरी और ट्रिब्यूनल सुधार अधिनियम पारित होने से नाखुश सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार उसके धैर्य की परीक्षा ले रही है अधिनियम के जरिए उन प्रावधानों को वापस जगह दी गई है जिन्हें सुप्रीम कोर्ट रद्द कर चुका है।


न्यूज़ एनालाइज

सुप्रीम कोर्ट की इस खबर को उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने अलग-अलग तरीके से प्रस्तुत किया है हिंदुस्तान अखबार ने खबर में एन वी रमन की तीन सदस्यीय विशेष पीठ द्वारा कही गई बातें प्रकाशित करने के साथ न्यायाधिकरण सुधार कानून पर कोर्ट द्वारा मांगे गए जवाब का भी जिक्र किया है।दैनिक जागरण अखबार में चीफ जस्टिस एनवी रमना सहित जस्टिस एल-एन राव द्वारा केंद्र सरकार को 13 सितंबर तक नियुक्तियां करने के आदेश का जिक्र किया है । खबर में सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति को लेकर सरकार के काम पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जताई गई खुशी का भी जिक्र करने के साथ कोर्ट में चली सभी दलीलों का पूर्ण रूप से उल्लेख किया गया है।अमर उजाला अखबार ने न्यायाधीशों द्वारा कही गई बातों को विस्तार में प्रकाशित करते हुए जस्टिस नागेश्वर राव द्वारा कही गई “आप सदस्यों की नियुक्ति ना करके न्यायाधिकरणों को कमजोर कर रहे हैं” बात को अलग से प्रस्तुत किया है ।