Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Sep 2021 4:32 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

रोनाल्डो फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने


फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंटरनेशनल फुटबॉल में रोनाल्डो सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोनाल्डो ने ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देई का सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया। रोनाल्डो ने अली देई के सबसे ज्यादा 109 गोल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए रोनाल्डो ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में सबसे ज्यादा 111 गोल करते हुए रिकॉर्ड अपने नाम किया। आइये जानते हैं प्रमुख समाचार पत्रों ने इसे किस प्रकार से प्रकाशित किया है-


अमर उजाला अख्रबार ने "रोनाल्डो ने बनाया विश्व कीर्तिमान सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में बने नंबर एक" शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने विश्व कीर्तिमान बना दिया है। रोनाल्डो अब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे अधिक गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वालिफायर के एक मैच में बनाया। इस मैच में उन्होंने दो गोल किए जिसके साथ ही उनके अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 111 गोल हो गए। रोनाल्डो ने 180वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। 

हिन्दुस्तान अख्रबार ने "क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास बने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले फुटबॉलर" शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों सुर्खियों में चल रहे हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड में घर वापसी के बाद अब रोनाल्डो ने अब अपने देश पुर्तगाल को आयरलैंड के खिलाफ 2 गोल दागकर धमाकेदार जीत दिलाई है। मैच में पहला गोल करने के साथ ही रोनाल्डो ने इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। अब इंटरनेशनल लेवल पर उनके नाम कुल 111 गोल हो गए हैं। उन्होंने पूर्व खिलाड़ी अली देई को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम कुल 109 गोल दर्ज थे। 

दैनिक जागरण अख्रबार ने "क्रिस्टियानो रोनाल्डो बोले कोच एलेक्स फर्ग्यूसन फुटबाल में मेरे लिए पिता की तरह हैं" शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है। लंबे समय तक जुवेंटस के लिए खेलने वाले दिग्गज  स्ट्राइकर  क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड से जुड़ गए हैं। एक तरह से स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की घर वापसी हुई है। वहींए बुधवार को क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोच की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि दिग्गज कोच सर एलेक्स फर्ग्यूसन फुटबाल में उनके लिए पिता की तरह हैं।

न्यूज़ एनालाइज

अमर उजाला और हिन्दुस्तान अखबार ने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रर्दशन को अलग-अलग तरीके से प्रस्तुत किया है। अमर उजाला अख्रबार ने रोनाल्डो के 111 गोल को विश्व कीर्तिमान बताते हुए प्रकाशित किया है। तो हिन्दुस्तान ने अपनी खबर में फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंटरनेशनल गोल में रिकोर्ड को इतिहास बताया है। लेकिन बात करें दैनिक जागरण की तो रोनाल्डो के रिकार्ड तोड़ प्रर्दशन की खबर को प्रकाशित नहीं किया है। सिर्फ रोनाल्डो के इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब में हुई वापसी की खबर प्रकाशित की गई है।