Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 2:57 pm IST


चंपावत में पूर्वानुमान से उल्टा कम बरसी बारिश


चंपावत/टनकपुर :  भारी बारिश होने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत चंपावत जिले के अधिकांश हिस्सों में बारिश बहुत कम हुई। चंपावत में महज पांच मिलीमीटर तो जिले के मैदानी क्षेत्र में 19 मिलीमीटर बारिश हुई। मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब एक घंटा यातायात बंद रहा। इसके अलावा चंपावत जिले की ग्रामीण क्षेत्रों की तीन सड़कें बंद हैं। इधर, पूर्णागिरि धाम पर 21 जुलाई को भी एहतियातन आवाजाही पर रोक जारी रहेगी।आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक एनएच पर धौन के पास बुधवार दोपहर करीब एक बजे मलबा आने से सड़क बंद हो गई। मलबा हटाने के बाद दो बजे आवाजाही फिर से सुचारु हुई। अलबत्ता इस अवधि में वाहन में फंसे यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। इधर, टनकपुर में पूर्णागिरि मार्ग पर भी करीब एक घंटे तक आवाजाही बाधित रही। थ्वालखेड़ा नाले के उफान पर आने से आवागमन बाधित रहा। मौसम खुलने पर ट्यूशन गई कुछ छात्राओं को काफी देर इंतजार करना पड़ा। बाद में उन्हें परिजनों और ग्रामीणों की मदद से नाला पार कराया गया।