Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Jan 2022 3:00 pm IST

राजनीति

कौशिक-यतीश्वरानंद ने भरा पर्चा, साथ देने हरिद्वार पहुंचे धामी


उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद और सुरेश राठौड़ ने नामांकन दाखिला किया. इससे पहले मदन कौशिक ने गंगा पूजन किया. इस दौरान उनके समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे. नामांकन करने जाने से पहले मदन कौशिक ने कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इसके बाद कौशिक और मुख्यमंत्री ने हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना की. दूसरी और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने वेद मंदिर में आर्य समाज पद्धति से हवन यज्ञ कर सफलता प्रदान करने की कामना की. मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी इस दौरान चुनाव में भाजपा की जीत पर आश्वस्त नजर आए. उन्होंने बोला कि इस बार उत्तराखंड में दोबारा भाजपा की ही सरकार आएगी. सीएम ने कहा कि इस बार 60 पार का संकल्प लेकर भाजपा उत्तराखंड की जनता के बीच में आई है. निश्चित तौर पर उत्तराखंड की जनता ऐसी सरकार बनाएगी जो केंद्र की मोदी सरकार के साथ मिलकर उत्तराखंड को विकास पथ पर अग्रसर करेगी.