Read in App


• Sun, 23 Jun 2024 12:54 pm IST


ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी का लगाया आरोप, मुआवजे की मांग


देवप्रयाग विधानसभा में लगातार सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला कीर्तिनगर ब्लॉक के खोला से सील कपरोली मोटर मार्ग का है, लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों द्वारा रोक दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा बिना गांव वालों के सहमति के सिंचित भूमि पर सड़क निर्माण कार्य किया गया है. साथ ही निर्माण से लोगों की सिंचित भूमि, पेयजल लाइन और नहर भी क्षतिग्रत हो गई है.

ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क पर सही तरीके से पुश्ता निर्माण नहीं किया जा रहा है. खोला गांव निवासी बीरबल सिंह डुंगरियाल ने कहा कि ग्रामीणों की बिना सहमति के लाेक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. जिसके चलते ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है. खेती की जमीन में सड़क का मलबा गिरने से जमीन खेती करने लायक नहीं रह गई है.