Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Nov 2021 4:57 pm IST


जागेश्वर धाम में सुविधाएं बढ़ायी जाएंगी: भट्ट


अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को केदारनाथ धाम में हुए कार्यक्रम से प्रदेश के 38 शिवालय और मंदिर वर्चुअल रूप से जुड़े। जागेश्वर धाम, ग्वल देवता मंदिर चितई, बालीबगड़ मंदिर, सल्ला भाटकोट में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को एलईडी स्क्रीन पर देखा गया। जागेश्वर धाम में हुए कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से बेहद लगाव है। भट्ट ने कहा कि जागेश्वर धाम विश्व प्रसिद्ध है। इस धाम को अधिक सुविधायुक्त बनाने के लिए काम किया जाएगा। इससे पूर्व उन्होंने मंदिर में पूजा भी की। वहीं, चितई में हुए कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही उत्तराखंड के मंदिरों को पहचान मिलेगी। इधर, सल्ला भाटकोट स्थित बालीबगड़ मंदिर में विधायक महेश जीना ने प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखा।