Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Jan 2022 11:38 am IST


ब्रह्मकमल वाली उत्तराखंडी टोपी में नजर आए पीएम मोदी, दिया ये संदेश


 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया- आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहनी गई टोपी की हर ओर चर्चा होने लगी. प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की जो पारंपरिक टोपी पहनी है उस पर ब्रह्मकमल बना है. ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राज्य पुष्प है. 9 नवंबर सन् 2000 को जब उत्तराखंड बना तो ब्रह्मकमल को उत्तराखंड का राज्य पुष्प घोषित किया गया था. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर का गमछा भी धारण किया हुआ है. दरअसल उत्तराखंड में 14 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहनी गई टोपी गणतंत्र दिवस की परेड से उत्तराखंड के मतदाताओं को भी संदेश दे रही है कि बीजेपी को उनका साथ चाहिए.