उत्तरकाशी : विकासखंड भटवाड़ी के धराली गांव में गंगा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि गंगा हमारी पहचान है तथा देश के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों को पिरोने वाली डोर है।शुक्रवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम के संयोजक डा. शंभू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि संवाद मुहिम का उद्देश्य गंगा को विश्व धरोहर बनाना है। गंगा की जलीय व तटों के आसपास की जैव विविधता के संरक्षण के साथ-साथ इसे प्लास्टिक मुक्त रखना सरकारों के साथ हम सबकी जिम्मेदारी है। युवा महेश पंवार ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जुड़कर स्वदेशी और ग्राम आधारित अर्थ व्यवस्था को विकसित करने की दिशा में प्रयास आगे बढ़ाने होंगे। गंगा विश्व धरोहर मंच के सदस्य व पूर्व कनिष्ठ प्रमुख संजय पंवार ने कहा कि आत्मनिर्भर होने के लिए हम जैविक खेती, जड़ी बूटी उत्पादन, बागवानी, ईको पर्यटन, सौर ऊर्जा आदि अनेक क्षेत्रों में हम उन्नत व सुनियोजित तरीके से काम करने के लिए अग्रसर रहेंगे।