Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Oct 2021 8:58 am IST


उषा ब्रेको की स्वाभिमान योजना की 24 से


मनसा देवी और चंडीदेवी पर रोपवे संचालन करने वाली उषा ब्रेको कंपनी 24 अक्तूबर से स्वाभिमान योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत कोरोना से सुरक्षा और जागरूकता के लिए कंपनी रोपवे में आने वाले प्रथम 100 यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी।

उषा ब्रेको के एमडी अपूर्व झावर ने बताया कि भारत में 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगने पर उषा ब्रेको की ओर से स्वाभिमान योजना का शुभारंभ 24 अक्तूबर को किया जाएगा। योजना के तहत प्रत्येक नागरिक को कोरोना से सुरक्षा एवं जागरुकता के लिए भारत वर्ष से अपने विभिन्न क्षेत्रों में स्थित प्रत्येक रोपवे में आने वाले प्रथम 100 यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा का अवसर देगी। इसमें यात्रियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी का प्रमाण दिखाना होगा।