Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Sep 2021 9:28 pm IST

जन-समस्या

तहसील दिवस में डीएम एसएसपी ने किया समस्याओं का निराकरण




हरिद्वार। जिलाधिकारी  विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता मे तहसील लक्सर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील दिवस मंे कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए प्राप्त हुये। तहसील दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत भी उपस्थित रहे।तहसील दिवस में एडवोकेट लक्सर मनमोहन शर्मा ने तहसील लक्सर स्थित तहसील भवन कार्यालय  की छतों की साफ-सफाई के सम्बन्ध में अवगत कराया, जिसपर जिलाधिकारी ने 10 दिनों के अन्दर  कार्यालय  भवन की छत की  साफ-सफाई के निर्देश दिये। पुष्पा देवी ने पशुओं के बांधने का स्थान न होने की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया तथा जगह उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिस प र जिलाधिकारी ने बीडीओ लक्सर को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत, पात्र होने पर पुष्पा देवी को आवास  उपलब्ध कराया जाए। श्री मुन्ना द्वारा व्हील चेयर के लिए आवेदन किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को 10 दिनों के अन्दर आवेदक को व्हील चेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। श्री परवेज कुमार ने पानी की निकासी के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मनरेगा के अंतर्गत 15 दिनों में कार्य कराने के निर्देश दिये। तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री पी0एल0 शाह, एसडीएम लक्सर श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज, जिला उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी श्री रमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी श्री के0के0 अग्रवाल, महाप्रबन्धक जिला उद्योग पल्लवी गुप्ता, सहायक परियोजना निदेशक नवनीत घिल्डियाल, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विकेश सिंह यादव, तहसीलदार लक्सर श्री मुकेश रमोला, जिला बचत अधिकारी श्री एस0एस0 पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अमन अनिरूद्ध, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 राजीव वर्मा, आयुष चिकित्साधिकारी डॉ0 त्रिभुवन बैंजवाल, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी वरद जोशी आदि उपस्थित थे।