कभी राजनेताओं की पसंद रही एंबेसडर कार और जीप अब प्रचलन से बाहर हो गई थी पर आज भी एंबेसडर कार और जीप को देखकर याद आता है कि कैसे राजनेता इन गाड़ियों के माध्यम से अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते थे।
उत्तराखंड में अब बाहर से आने वाले पर्यटक और राज्य के पर्यटक इन एंबेसडर कार और जीप मैं बैठकर रेस्टोरेंट्स मैं लजीज खाना खाएंगे इसके आलावा इन गाड़ियों के पार्ट्स को भी रेस्टोरेंट में यूज किया जा रहा है जिसमें वास वेशन लैंप चेयर के तौर पर इनको फर्निश्ड कर कर रखा गया है।