Read in App


• Wed, 7 Apr 2021 1:30 pm IST


तीन साल से फरार ईनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार


देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने तीन साल से फरार रुद्रपुर के शातिर बदमाश को गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार किया है। आरोपित पांच हजार रुपये का इनामी है। प्रदेश में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है। इसी क्रम में एसटीएफ लगातार प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में इनामी बदमाशों की तलाश में जुटी है। मंगलवार को एसटीएफ को सूचना मिली कि रुद्रपुर का इनामी बदमाश कुणाल सैनी उर्फ केशव सैनी निवासी ग्राम मटकोटा रोड भूरारानी, रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर गुरुग्राम में छिपा हुआ है। इस पर एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट के प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एक टीम गुरुग्राम भेजी गई। मुखबिर से एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि कुणाल गुरुग्राम में एक फैक्ट्री में पहचान छिपाकर नौकरी कर रहा है। गुरुग्राम पुलिस की मदद से मंगलवार को उसे फैक्ट्री से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ ऊधमसिंह नगर में लूट, धमकी देने, अवैध असलाह बेचने समेत कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर की धारा भी लगी है। पुलिस उसे काफी समय से तलाश रही थी।