Read in App


• Mon, 23 Oct 2023 10:33 am IST


दशहरा उत्सव: SSP और मेयर ने लिया परेड ग्राउंड का जायजा, आयोजकों के साथ की बैठक


देहरादूनः देश के साथ-साथ प्रदेशभर में दशहरा पर्व पर रावण के पुतले के दहन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले के साथ ही सोने की लंका बनकर तैयार है. रविवार को देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने परेड ग्राउंड पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी परेड ग्राउंड पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
पुलिस अधिकारियों और मेयर ने आयोजकों के साथ परेड ग्राउंड में बैठक करके सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. बैठक में भीड़ के बीच वहां कोई अनहोनी ना हो, इसको लेकर आपसी समन्वय बनाया गया. वहीं, इस बार दशहरे में भारी भीड़ पहुंचने की आशंका को देखते हुए पुलिस और बन्नू बिरादरी ने सुरक्षा के तमाम उपाय किए हैं. मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि बन्नू बिरादरी की ओर से हर साल दशहरा बड़े हर्षोल्लास से साथ मनाया जाता है. इस साल भी परेड ग्राउंड में रावण का पुतला दहन किया जाना है. इसलिए विजयदशमी के दिन भारी भीड़ को देखते हुए अभी और व्यवस्थाएं होनी बाकी हैं.