Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Dec 2021 11:35 am IST


जानिए क्यों किया बैठक में महिला सदस्यों ने हंगामा


बागेश्वर: जिला पंचायत का सदन हमेशा ही विवादों में घिरा रहता है। बजट को लेकर अध्यक्ष पर आरोप लग रहे हैं। मंगलवार को जिला पंचायत की सामान्य बैठक में बजट का आवंटन होना था, महिला सदस्यों ने समान बजट का आवंटन नहीं होने पर जमकर हंगामा किया। जिला पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाया और बैठक कक्ष में ही धरने पर बैठ गईं। अध्यक्ष बैठक छोड़ चली गईं, सदस्यों ने कहा कि वह समान बजट आवंटन होने के बाद ही धरने से उठेंगे। उनका ये भी कहना है कि महिला सशक्तीकरण को लेकर तमाम दावे हो रहे हैं, लेकिन धरातल में उनका शोषण हो रहा है। अध्यक्ष समाधान नहीं चाहती हैं, जबकि वह समस्या को लंबा खींच रही हैं।