Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 1:05 pm IST


आपदा प्रभावित क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए नहीं है कोई विशेष व्यवस्था


पिथौरागढ़-जिले के आपदा प्रभावित धारचूला, मुनस्यारी और बंगापानी क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में टीकाकरण की कोई विशेष व्यवस्था नहीं हैं। खराब मौसम होने के कारण आपदा प्रभावित क्षेत्रों के रास्ते बदहाल हो चुके हैं। भारी बारिश भी लोगों को परेशान कर रही है। ऐसे में लोग टीकाकरण के लिए टीका केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहा हैं। इन क्षेत्रों में संचार सुविधा भी नहीं है। अगर मानसून काल में इन आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सड़कें बंद हो जाती हैं तो टीकाकरण मुश्किल हो जाएगा। आपदा प्रभावित गांवों के अधिकतर लोग अपना टीकाकरण नहीं करा पाए हैं।