Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 1 Aug 2021 8:16 am IST


स्कूटी बेचने के नाम पर ₹40000 ठगे


हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने आॅनलाइन स्कूटी और बाइक बेचने के नाम पर ठगी करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामला साइबर सेल को भेज दी है। पुलिस के अनुसार ऑनलाइन स्कूटी और बाइक बेचने के नाम पर खुद को फौजी बताकर युवक से 40 रुपये ठग लिया। पुलिस ने युवक की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें ठग खुद को सैनिक बताकर ठगी कर चुके हैं। पुलिस के मुताबिक ब्रह्मपुरी मनसादेवी रोड निवासी नरेंद्र सिंह 18 जुलाई को एक साइट पर स्कूटी का विज्ञापन देखा। इसके बाद स्कूटी मालिक से माध्यम से संपर्क किया। स्कूटी स्वामी ने खुद को सेना का जवान बताया। पूरी बातचीत के बाद युवक से 19,700 रुपये और 20 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके अलावा दूसरे ठग ने भी ऑनलाइन अपनी बाइक बेचने के नाम पर 2150 रुपये अपने खाते में मंगवा लिए। ठगी का अहसास हुआ तो मामले की शिकायत पुलिस से की। नगर कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया क ियुवक की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल को मामला ट्रांसफर कर दिया गया है।