Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 3:46 pm IST


बर्ड वाचिंग को मिलेगा प्रदेश मे बढ़ावा


उत्तराखंड में रोजगार के नए-नए तरीकों को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य मे अबतक पर्यटन पर जिस तरह से खासा जोर दिया जाता रहा है उसी तरह अब बर्ड वाचिंग को भी  बढ़ावा देकर , एक नए तरीके  अपनाए जाने की कोशिश  प्रदेश मे शुरू हो गई है।  गौर करने वाली बात ये है कि इसी पेशकश मे बर्ड वाचिंग के लिए कैलेंडर  तैयार कर , पक्षियों की 710 प्रजातियां चिन्हित की गई है। बता दे की लक्ष्य की सफलता के लिए वन विभाग के सभी वृतो के वन  संगरक्षो को निर्देश दे दिए गए है।