Read in App


• Thu, 15 Jul 2021 3:21 pm IST


बागेश्वर में 400 एलपीएम के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से होने लगा उत्पादन


बागेश्वर। जिला अस्पताल में लगाए गए 400 एलपीएम के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से उत्पादन होने लगा है। ट्रायल के बाद प्लांट को जिला अस्पताल प्रबंधन को सौंप दिया गया है। शीघ्र ही प्लांट का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की मदद से जिला चिकित्सालय में 400 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाया गया है।

अस्पताल के 70 बेडों के लिए इस प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। कोरोना संक्रमितों और दमा पीड़ितों के लिए प्लांट की ऑक्सीजन का उपयोग किया जाएगा। ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित करने के लिए पहुंचे इंजीनियर श्रवण कुमार ने बताया कि प्लांट ऑक्सीजन सप्लाई के लिए तैयार है। यह जिले का दूसरा ऑक्सीजन प्लांट लग गया है। इससे पहले ट्रामा सेंटर में नजी सहयोग से 250 एलपीएम क्षमता का प्लांट लगाया गया है। इसका उपयोग कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए किया जा रहा है। कपकोट और कांडा सीएचसी में भी ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है। जिला चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएस डॉ. एलएस बृजवाल ने शीघ्र प्लांट के उद्घाटन की बात कही।