Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Dec 2021 4:12 pm IST


बीएड का रिजल्ट रुका था, फिर भी की 34 साल तक नौकरी


मंगलौर(हरिद्वार): उत्तराखंड के मंगलौर(हरिद्वार) के केवल कन्या पाठशाला इंटर कालेज में एक शिक्षिका ने बीएड का रिजल्ट रुका होने के बावजूद 34 साल तक नौकरी कर ली। सूचना के अधिकार में यह जानकारी मिली है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की ओर से बताया गया है कि अभी तक शिक्षिका का रिजल्ट ही घोषित नहीं हुआ है। अब स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका से जवाब मांगा है। साथ ही जवाब नहीं देने पर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। कुछ दिन पहले हाईकोर्ट के आदेशानुसार शिक्षा विभाग ने पूर्व में प्राइमरी स्कूलों में नौकरी करने वाले शिक्षकों के अभिलेखों की जांच संबंधित बोर्ड और विश्वविद्यालय से कराई थी। इसमें शिक्षिका के अभिलेख भी सत्यापन के लिए विवि भेजे गए थे। इसमें नीलम की अंक तालिका पर अभिलेख अनुसार परीक्षाफल रुका हुआ है बताया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यदि रिजल्ट रुका हुआ है तो नीलम की ओर से जमा की गई अंकतालिका उनके पास कहां से आई।  उप शिक्षा अधिकारी बृजपाल राठौर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। अभिलेखों की जांच-पड़ताल की जा रही है।