Read in App


• Tue, 2 Apr 2024 3:39 pm IST

खेल

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे विश्व कप, जानिए कारण


इंग्लैंड को टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने खुद को इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड टीम में नहीं चुनने का आग्राह किया है। टी20 विश्व कप का आयोजन आईपीएल 2024 सीजन के तुरंत बाद जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है। इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में अपने खिताब के बचाव के लिए उतरेगी। स्टोक्स ने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद हालांकि स्टोक्स सिर्फ दो मैच में ही खेले थे और वो भी पिछले साल आईपीएल में। स्टोक्स ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को इस बात की जानकारी दी है। उनका कहना है कि वह इसलिए यह बलिदान दे रहे हैं क्योंकि इससे उन्हें वैसा ऑलराउंडर बनने में मदद मिलेगी जैसा वह बनना चाहते हैं।