उत्तरकाशी : धनारी और गमरी पट्टी के ग्रामीणों ने भाद्रपद की संक्राति पर बेडथात नामक स्थन पर पहुंचकर दुधगाडू मेले का अयोजन किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने अपने आराध्य नागराजा, हूण देवता की पूजा-अर्चना की और जमकर दूध, दही, मक्खन की होली खेली।गत बुधवार को धनारी पट्टी के ग्राम पंचायत थाती, ईड, कलिगांव, पटुड़ी, बग्यालगांव तथा गमरी पट्टी के उलण, बज्याड़ा के ग्रामीण बेडथात पहुंचे । जहां पर सभी ग्रामीणों ने अपने ईष्ट देव नागराजा व हूण देवता की विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद सभी ग्रामीणों ने देवताओं को दूध,दही, मक्खन, पूरी प्रसाद आदि का भोग अर्पित किया और एक दूसरे के साथ जमकर दूध, मट्ठा की होली खेली। इस मौके पर ग्रामीण मुकेश चौहान ने बताया देवी देवताओं से अपनी कुशलता के लिए ग्रामीण हर वर्ष भाद्र पद की संक्रांति पर दुध गाडू मेले का आयोजन करते हैं, जिसे इस वर्ष ग्रामीणों ने बटर फेस्टिवल का नाम दिया है। कहा कि अगले साल से इसे विस्तृत रूप दिया जायेगा।