Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Mar 2023 3:53 pm IST

अपराध

गुजरात सरकार ने दिया आंकड़ा, एक साल में कितनी जब्त की गयी ड्रग्स और शराब...


गुजरात सरकार अब मादक पदार्थो के आयात-निर्यात और व्यापार पर पूरी तरह से लगाम लगाने में जुटी हुई है। 

गुजरात सरकार की विधानसभा में दी गयी जानकारी के मुताबिक, राज्य की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पिछले दो सालों में कुल 4,058.01 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और 211.86 करोड़ रुपये की शराब जब्त की है। राज्य में शराब की बिक्री और सेवन प्रतिबंधित होने के बावजूद शराब और नशीले पदार्थों से जुड़े हुए मामलों में तीन लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

सरकार ने बताया कि, दो साल में वड़ोदरा में 1,620.7 करोड़ रुपये की भरूच में 1,389.91 करोड़ रुपये और कच्छ में 1,040.57 करोड़ रुपये की ड्रग्स और शराब जब्त की गयी। गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने सदन में सवाल-जवाब के दौरान बताया कि, "राज्य की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने दो साल में 31 दिसंबर, 2022 तक 4,058.01 करोड़ रुपये के ड्रग्स और 211.86 करोड़ रुपये की शराब जब्त की।" 

बता दें कि, 1960 में गुजरात के गठन के बाद से ही यहां शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जब्त की गईं भारत में बनी विदेशी शराब राशि 197.45 करोड़ रुपये, बीयर की 10.47 करोड़ रुपये और देशी शराब की राशि 3.94 करोड़ रुपये है। आंकड़ों के मुताबिक, एजेंसियों ने मिलकर दो साल में राज्य के कुल 33 जिलों में से 25 से  शराब की करीब 37 लाख बोतलें जब्त की हैं।

आईएमएफएल की जब्ती के मामले में, अहमदाबाद 28.23 करोड़ रुपये की शराब के साथ जिला लिस्ट में सबसे ऊपर है। उसके बाद सूरत में 21.42 करोड़ रुपये, वडोदरा में 14.61 करोड़ रुपये और राजकोट में 13.84 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई है। इसके अलावा मंत्री ने बताया कि पिछले दो सालों में कुल 3,39,244 लोगों को जब्त ड्रग्स और शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।