Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 Nov 2021 10:30 am IST


एक दिसंबर से प्रस्तावित था अनशन, किया गया स्थगित


बागेश्वर: राज्य आंदोलनकारी का प्रमाण पत्र दिए जाने की मांग को लेकर सर्वदलीय उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कल्याण संगठन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने की मांग को लेकर एक दिसंबर से प्रस्तावित आमरण अनशन स्थगित कर दिया है। अब यह आंदोलन 15 दिसंबर से होगा। जिलाध्यक्ष पूरन चंद्र पाठक ने बताया कि प्रशासन जनपद के 352 आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण के बाद भी उन्हें प्रमाण पत्र नहीं दिए जा रहे हैं जिससे गुस्साए आंदोलनकारियों ने एक दिसंबर से जिलाधिकारी कार्यालय में आमरण अनशन का एलान किया था। कहा कि अपरिहार्य कारणों से एक दिसंबर से प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया गया है।अब यह आंदोलन 15 दिसंबर से होगा। उन्होंने सभी आंदोलनकारियों से 15 दिसंबर को सुबह दस बजे जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचने की अपील की है।