Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Sep 2022 2:59 pm IST


लोगों के करोड़ों ठगने वाला शातिर गिरफ्तार, मसूरी पुलिस को पांच साल से दे रहा था चकमा


आम लोगों के करोड़ों रुपए लूट कर फरार हुए शातिर ठग पिंटू वर्मा पुत्र रामपाल वर्मा को मसूरी पुलिस ने यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार किया (Mussoorie police arrested accused) है. आरोपी मसूरी में ही सुनार की दुकान चलाता था और किट्टी, कमेटी और सोना के लेन देन के नाम पर लोगों के साथ करोड़ों रुपए की (case of cheating) ठगी की थी. हालांकि जब तक लोगों को इसके बारे में जानकारी मिलती वो मसूरी से फरार हो चुका   था.

इस बीच पुलिस को आरोपी के बारे में मुखबीर से सूचना मिली और एसआई शोएब अली को टीम के साथ यूपी के मुरादाबाद भेजा गया. मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने पिंटू वर्मा निवासी मंडी चौक गुड़िया मोहल्ला राम मंदिर मुरादाबाद को गिरफ्तार किया.पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मसूरी में करीब 82 लोगों से अलग-अलग तरीखों में ठगी की है. हालांकि पीड़ितों ने जब आरोपी पर पैसे वापस करने का दबाव बनाया तो उसने उन्हें चेक थमा दिये, लेकिन वो चेक बैंक में बाउंस हो गए. ऐसे में इस ठग द्वारा शातिर तरीके से अपने आप को दिवालिया घोषित करने की कोशिश भी की गई थी.