Read in App


• Sat, 8 May 2021 9:45 pm IST


उत्तराखंड : गुस्साए मेडिकल स्टोर संचालकों ने बंद कर दिए सभी मेडिकल स्टोर


लक्सर में ओवर रेटिंग, ओर नियम के विरुद्ध मेडिकल स्टोर और क्लिनिक चलाने की शिकायत पर एसडीएम, सीओ समेत डिप्टी सीएमओ ने टीम बना कर छापेमारी की, जिसमे बालावाली रोड स्थित एकता मेडिकल स्टोर पर नियम के विरुद्ध संचालन करने पर उसको सील कर दिया गया।जिससे गुस्साए नगर के सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों ने अपने अपने मेडिकल स्टोर बंद कर दिए।

एकता मेडिकल स्टोर स्वामी अमित ने बताया के आज दोपहर लक्सर के एसडीएम मेरे मेडिकल स्टोर पर पहुंचे।तब मैं एक मरीज को पेरासिटामोल दे रहा था।जिसको देख कर एसडीएम भड़क गए और कहने लगे आपके पास होल सेल का लाइसेंस है। आप रिटेल नहीं कर सकते। बस इतनी सी बात लेकिन उन्होंने मेरा मेडिकल सील कर दिया।

वहीँ मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम पुंडीर ने बताया के हम मेडिकल स्टोर वाले भी अपनी जान को जोखिम ने डाल कर लोगों की सेवा कर रहे हैं। ऐसे में लक्सर के एसडीएम द्वारा चेकिंग के नाम पर मेडिकल स्टोर वालों को बेवजह परेशान किया जा रहा हैं।आज एकता मेडिकल के खिलाफ कार्यवाही की है। कल किसी ओर स्टोर पर कार्यवाही होगी। इसी के चलते परेशान होकर हमने लक्सर के सभी मेडिकल स्टोर बंद कर दिए हैं।