Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 30 Apr 2023 10:45 am IST

ब्रेकिंग

लुधियाना में गैस लीक होने से बच्चों समेत नौ लोगों की मौत, सीएम बोले- हर संभव मदद जारी


लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। यहां ग्‍यारसपुरा स्थित एक इमारत में गैस लीक होने से बच्‍चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। लुधियाना की एसडीएम स्वाति ने बताया कि गैस लीक होने के बाद 11 लोग बेहोश हो गए। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

वहीं, विधायक राजिंदरपाल कौर ने कहा कि इमारत में एक मिल्क बूथ बना था, जहां सुबह दूध लेने गए लोग बेहोश हो गए। इसके बाद घटना का पता चला। जहां गैस लीक हुई है, उस इमारत के 300 मीटर के दायरे में जाने पर लोग बेहोश हो रहे हैं। किस गैस का रिसाव हुआ और इसका क्‍या कारण है, यह जानकारी अभी नहीं आई है।


मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कही ये बात

वहीं, पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लुधियाना के ग्यासपुरा क्षेत्र में गैस रिसाव की घटना बेहद दुखदायी है। पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है। इस बारे में जल्दी ही पूरी जानकारी दी जाएगी।