Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Sep 2021 9:14 am IST


वित्तीय घाटे से जूझ रहा रोडवेज, स्पेयर पार्ट्स और टायर न होने से डिपो में खड़ी हैं 22 बसें


 वित्तीय घाटे से जूझ रहे रोडवेज में टायर व स्पेयर पार्ट्स के अभाव में बसें कार्यशाला में खड़ी होनी शुरू हो गई हैं। अकेले पर्वतीय डिपो में ही 22 बसें टायर व स्पेयर पार्ट्स न होने की वजह से खड़ी हैं। ग्रामीण और बी डिपो में भी यही हालात हैं। इससे कर्मचारियों में खासा आक्रोश है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से प्रबंधन को नोटिस देकर कार्रवाई की मांग की गई है। ऐसा नहीं होने पर परिषद ने आंदोलन का एलान किया है।

यह पहला मौका नहीं है जब रोडवेज में टायर या स्पेयर पार्ट्स के अभाव में दर्जनों बसें कार्यशाला में खड़ी हैं। अक्सर वित्तीय घाटे के चलते यह स्थिति बन रही। हालात ये हैं कि बसों के पुराने टायरों पर नई रबड़ चढ़ाकर मार्गों पर भेजा जा रहा, जिस वजह से हादसों की आशंका बनी रहती हैं। इसके अलावा पुराने बिल पेमेंट न होने पर कंपनी स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई रोक देती है।