Read in App


• Thu, 18 Feb 2021 12:51 pm IST


एनएचएम कर्मियों को भी मिले प्रोत्साहन राशि


पौड़ी- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ पौड़ी ने एनएचएम कर्मचारियों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने की मांग की है। संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कोविड काल में बेहतर सेवा के लिए प्रोत्साहन राशि व प्रमाणपत्र दिए जाने की मांग की है। बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ पौड़ी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष शरद रौतेला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड काल में बेहतर सेवा के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को 11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की है। जिसका महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शासनादेश जारी किया गया है। लेकिन शासनादेश में प्रोत्साहन राशि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉक्टरों एवं कार्मिकों को दिए जाने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि कोविड काल में एनएचएम संविदा कर्मियों ने सैंपलिंग, वाररूम, डाटा एंट्री, लैब सहित सभी क्षेत्रों में बड़े ही उत्साह के साथ बेहतर सेवा दी है। बावजूद इसके प्रोत्साहन राशि दिए जाने को लेकर एनएचएम कर्मियों की उपेक्षा की जा रही है।